चुनावों के बाद सीएम पद से हटाए जाने को लेकर CM योगी ने केजरीवाल को करारा जवाब दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। वह आपस में बांटने की राजनीति कर रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ से जब पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल लगातार दावा कर रहे हैं कि अगर 4 जून को बीजेपी जीतेगी तो अमित शाह और नरेंद्र मोदी उनको पद से हटा देंगे। इस पर सीएम योगी ने जवाब देते हुए कहा-यह विपक्ष का एक प्रोपेगेंडा है। वैसे भी मैं एक योगी हूं और मेरे लिए सत्ता नहीं बल्कि पार्टी के मूल्यों और सिद्धांतों के लिए कार्य करना महत्वपूर्ण है, जिन मूल्यों और आदर्शों के लिए हम राजनीति और सार्वजनिक जीवन में आए हैं उनके लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हमेशा सत्ता के लिए अपने सिद्धांतों को तिलांजलि दी है। जहां सिद्धांतों की बात आएगी, 1 जन्म में नहीं 100 जन्म में हम उस सत्ता को ठुकराएंगे। नेशन फर्स्ट की जो हमारी थ्योरी है, पार्टी का सिद्धांत है, पार्टी के मूल्यों और सिद्धांतों के लिए हम कार्य करेंगे। उन मूल्यों के लिए किसी भी हद तक जाकर समर्पित भाव के साथ कार्य करेंगे। ”