Alakh Haryana शाहाबाद: घने कोहरे और धुंध के कारण हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण के काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ियां शाहाबाद के पास खड़े ट्रक से टकरा गईं। यह घटना टोडा गांव के पास रात करीब 8:30 बजे हुई, जब स्पीकर अपने कार्यक्रम समाप्त कर चंडीगढ़ से घरौंडा स्थित आवास लौट रहे थे।
गनीमत रही कि इस हादसे में हरविंदर कल्याण पूरी तरह सुरक्षित हैं, और उनकी गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, एस्कॉर्ट गाड़ियों की टक्कर में दो लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि जीटी रोड पर खराब हालत में खड़े ट्रक की वजह से यह दुर्घटना हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय कोहरा बेहद घना था, जिससे दृश्यता काफी कम थी। हरियाणा विधानसभा स्पीकर के चालक की सूझबूझ से उनकी गाड़ी सुरक्षित बच गई। घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई।
Tags: #Haryana #HarvinderKalyan #Accident #DenseFog #GTRoad #SpeakerHaryanaAssembly