Alakh Haryana चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को रिश्वत कांड में फंसने के बाद उनके पद से हटा दिया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने उन्हें और उनके ड्राइवर कुलबीर को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार ने आदेश जारी किए हैं। सोनिया अग्रवाल की गिरफ्तारी के 25 दिन बाद यह कार्रवाई की गई।
Table of Contents
Toggleक्या है पूरा मामला?
14 दिसंबर 2024 को ACB टीम ने सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर कुलबीर को 1 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि कुलबीर ने हिसार में एक JBT टीचर से रिश्वत ली थी और इसके बाद सोनिया अग्रवाल को फोन करके कहा कि “टीचर के पक्ष में केस लड़ना है।”
JBT टीचर का क्या कहना है?
ACB के अनुसार, जुलाना निवासी JBT टीचर अनिल ने शिकायत दर्ज कराई थी। अनिल की पत्नी बहादुरगढ़ में पुलिसकर्मी है और दोनों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। इस मामले को निपटाने के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई।
टीचर अनिल ने ACB से शिकायत कर दी, जिसके बाद टीम ने कुलबीर को हिसार से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। अनिल ने बताया कि कुलबीर ने पैसे लेने के बाद सोनिया अग्रवाल को फोन किया और केस को निपटाने की बात की।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
- ACB ने कुलबीर को हिसार से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
- सोनिया अग्रवाल को खरखौदा से पकड़ा गया।
- ACB ने कुलबीर से पूरे 1 लाख रुपये भी बरामद किए।
- जांच में शक है कि सोनिया अग्रवाल, कुलबीर के जरिए केस निपटाने के लिए पैसे लेती थीं।
सरकार की कार्रवाई
सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनिया अग्रवाल को महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। ACB अभी इस केस की आगे की जांच कर रही है।
Tags: #c #SoniaAggarwal #ACB #Corruption #BriberyCase #JBTTeacher #WomenCommission