कुरुक्षेत्र: शहर के थीम पार्क में चल रहे पशु मेले में शुक्रवार को अचानक गोलियां चलने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, इस घटना में 3 से 4 राउंड फायरिंग की गई। गोलीबारी के बाद मेले में भगदड़ मच गई, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
दो गुटों के विवाद से बढ़ा मामला
थाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि मेले में आए दो गुटों के बीच भैंस की नस्ल को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट ने दूसरे पर गोलियां चला दीं। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
हमलावर की पहचान हुई
जीत सिंह ने बताया कि फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
फिलहाल जांच जारी
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हमलावरों के पास हथियार कैसे पहुंचे और घटना की सटीक वजह क्या थी। प्रशासन ने मेले में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो।