Amarnath Yatra, पवित्र अमरनाथ तीर्थयात्रा आज सुबह शुरू हो गई. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना के बाद इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई. उपराज्यपाल एवं अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिंहा ने इससे पहले इस यात्रा को लेकर सरकार की ओर से की गई तैयारियों का जायजा लिया था.
इस दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया. सरकार ने इस यात्रा को सुगम और सुरक्षित सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं.आतंकी खतरों के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.उपराज्यापाल इस यात्रा को लेकर काफी गंभीर हैं.
Haryana, होटल मालिक से मांगी रंगदारी, गैंगस्टर का गुर्गा गिरफ्तार
पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुई घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जाने का दावा किया गया है. बताया जाता है कि करीब 1600 से अधिक श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होने के लिए बृहस्पतिवार को यहां पहुंच गए थे