चंडीगढ़, 7 मार्च – हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में विकास पूरी तरह ठप हो गया है, जबकि बेरोजगारी, अपराध, नशा और पलायन लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बीजेपी सरकार के पास गिनाने लायक कोई ठोस उपलब्धि नहीं है।
Table of Contents
Toggleभाषणों में विकास, जमीन पर सच्चाई कुछ और
हुड्डा ने महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार हर साल पुराने वादों को दोहराती है, लेकिन वास्तविकता में कोई ठोस काम नहीं किया गया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने लफ्फाजी को ही विकास मान लिया है, क्योंकि जो दावे किए जाते हैं, वे जमीन पर दिखाई नहीं देते।
10 साल में नहीं बनी कोई बड़ी परियोजना
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार पिछले 10 वर्षों में हरियाणा में:
✔ एक भी नया मेडिकल कॉलेज नहीं बना पाई।
✔ कोई बड़ी यूनिवर्सिटी या शिक्षण संस्थान स्थापित नहीं किया।
✔ कोई बड़ा उद्योग, पावर प्लांट या इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश को गरीबी और कर्ज की दलदल में धकेल दिया है। हरियाणा की 2.80 करोड़ की आबादी में से 2.11 करोड़ लोग गरीबी रेखा (BPL) के नीचे पहुंच चुके हैं। यह दिखाता है कि सरकार लोगों को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, भोजन और स्वच्छ पानी तक मुहैया नहीं करा पा रही।
सरकारी नौकरियों पर सिर्फ तारीखें, कोई भर्ती नहीं
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने 2 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन CET तक नहीं करवाई जा रही। लाखों युवा भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार तारीख पर तारीख देकर सिर्फ चुनावी राजनीति कर रही है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव से पहले सवा लाख कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का ऐलान किया था, लेकिन अब उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है।
किसानों और महिलाओं से वादाखिलाफी
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने किसानों को धान का 3100 रुपये MSP देने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में उन्हें 200-400 रुपये कम दाम पर फसल बेचनी पड़ी। इसी तरह, महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा भी अब तक अधूरा है।
हरियाणा पर बढ़ता कर्ज, जनता के सिर पर बोझ
हुड्डा ने कहा कि हरियाणा भारी कर्ज के बोझ तले दब चुका है।
➡ प्रदेश पर 4.51 लाख करोड़ रुपये का कर्ज हो चुका है।
➡ हरियाणा के हर नागरिक पर 2,28,530 रुपये का कर्ज है।
➡ कांग्रेस कार्यकाल में हरियाणा की GDP ग्रोथ रेट 18% थी, जो बीजेपी कार्यकाल में सिर्फ 6.4% रह गई।
बजट से भी जनता को कोई उम्मीद नहीं
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की वादाखिलाफी के चलते जनता को अब आगामी बजट से भी कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की आर्थिक नीतियां पूरी तरह फेल हो चुकी हैं, जिससे प्रदेश में रोजगार और विकास की संभावनाएं खत्म होती जा रही हैं।
📢 हरियाणा की राजनीति से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें – AlakhHaryana.com