फरीदाबाद | 11 जून 2025
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार SUV ने ट्रैफिक पुलिस की इंटरसेप्टर वैन को टक्कर मार दी, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक होमगार्ड पुल से नीचे गिर गया। हादसे में पुलिस की कई जांच उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए। आरोपी युवती की पहचान फरीदाबाद निवासी कृतिका गर्ग के रूप में हुई है, जो अपने पिता की स्कॉर्पियो SUV चला रही थी।
सुबह 8:15 बजे हुआ हादसा, पुल से नीचे गिरा होमगार्ड
घटना बड़ोली ब्रिज के पास हुई, जहां पुलिस की टीम रूटीन चेकिंग और ओवरस्पीड वाहनों का चालान कर रही थी। तभी तेज रफ्तार में आ रही एक हरे रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इंटरसेप्टर वाहन के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के चलते होमगार्ड दीपक (35) पुल से लगभग 25 फीट नीचे सर्विस रोड पर जा गिरा। हादसे में एएसआई नरेंद्र (42) और ट्रैफिक कांस्टेबल दीपक (25) को भी चोटें आईं।
पुलिस उपकरणों को नुकसान, सर्वोदय अस्पताल में भर्ती
टक्कर के कारण इंटरसेप्टर वैन में लगे कई आधुनिक उपकरण जैसे ओवरस्पीड मॉनिटरिंग मशीन, लेजर DVR, प्रिंटर, LED स्क्रीन और कैमरा कंट्रोलर क्षतिग्रस्त हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां होमगार्ड दीपक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आरोपी युवती गिरफ्तार, बाद में मिली जमानत
पुलिस जांच में सामने आया कि स्कॉर्पियो वाहन फरीदाबाद निवासी मनोज कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है और उसे उनकी बेटी कृतिका गर्ग चला रही थी। घटना के समय वह सेक्टर-12 स्थित एक गेमिंग पार्लर से लौट रही थी और अनुमानित गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। टक्कर के बाद SUV का एक टायर फट गया, जिससे गाड़ी घटनास्थल पर ही रुक गई।
पुलिस ने आरोपी युवती को मौके से ही हिरासत में लिया और BNS (भारतीय न्याय संहिता) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। पूछताछ के बाद युवती को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
लापरवाही से चलाना बन रहा खतरा
यह घटना एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है। एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी न सिर्फ खुद चालक बल्कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और आमजन के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है।
Delhi Mumbai Expressway Accident, Faridabad Girl SUV Crash, Police Van Hit News, Overspeeding Incident India, Homeguard Falls From Bridge