Alakh Haryana ( yamunanagarNews ) देवी देवताओं की मूर्तियों द्वारा दूध पीने की खबरें तो आपने खूब पढ़ी होगी . लेकिन आपने छत से दूध टपकने वाली खबर पहले पढ़ी या सुनी है ? आपका जवाब ना ही होगा . लेकिन हरियाणा सूबे के यमुनानगर जिले के गाँव तिहमों में यह मामला सामने आया है . यह खबर आस पास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई . ग्रामीणों की माने तो मंगलवार सुबह तिहमों गांव निवासी रूल्दा राम के मकान की छत से अचानक दूध जैसे तरल पदार्थ की बूंदें टपकने लगी। यह दिखने में दूध की तरफ सफेद था और चखने में मीठा . जिसके बाद जिसने भी यह खबर सुनी वो बर्तन लेकर यहाँ आने लगा .
जींद के 2 होटलों में पुलिस की रेड: 2 जोड़े मिले आपत्तिजनक हालत में
ग्रामीण शीशपाल ने बताया कि मंगलवार सुबह वह अपनी गली में खड़ा था। साथ ही गाय की बछिया बंधी हुई थी। वह बार-बार सिर हिला रही थी। जैसे ही उसने बछिया के सिर पर हाथ फेरा तो उसे सिर पर पानी गिरने की बूंदों का एहसास हुआ। उसने तुरंत छत की ओर देखा तो दूध जैसा सफेद रंग का तरल पदार्थ टपकता दिखा। छत पर जाकर भी जांच की गई, लेकिन लेंटर की पक्की छत बिल्कुल सूखी हुई थी। आसपास कहीं कोई किसी प्रकार के पदार्थ के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए। इस घटना के बारे में सुनकर हरकोई हैरान रह है । इस के पीछे की क्या वजह है अब तक सामने निकल कर नहीं आई है .