बॉलीवुड। ”बोल दो न ज़रा ” जैसे हिट सांग को आवाज देने वाले मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ के साथ रिंग सेरेमनी की खूबसुरत तस्वीरें
शेयर की हैं। सोसाइल मीडिया पर फोटोज की जमकर तारीफ की जा रही हैं क्योकि हैं ही इतनी खूबसूरत। दरअसल सिंगर अरमान मलिक और फैशन इन्फ्लुएंसर आशना श्रॉफ की डेटिंग की खबरें काफी समय से सुर्खियों में थीं। वहीं, अब अरमान मलिक ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से सगाई कर ली है। अब सिंगर ने अपनी रिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं।
आपको बता दें कि अरमान मलिक ने 28 अगस्त 2023 को आशना श्रॉफ को प्रपोज किया था। अब 22 अक्टूबर 2023 को उन्होंने अपने करीबियों के बीच सगाई कर ली है। शेयर की गई तस्वीरों में दोनों लिप किस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अरमान ऑफ व्हाइट कलर का सूट पहने नजर आए। इस आउटफिट में वह बेहद हैंडसम लग रहे थे।
आपको बता दें कि 28 अगस्त 2023 को अरमान ने अपनी काफी समय से डेटिंग कर रहे गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ को सपनों वाले अंदाज में प्रपोज किया था। जिसकी तस्वीरें खुद सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अरमान और आशना ने 2019 में डेटिंग शुरू की। इस जोड़े ने कभी भी अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश नहीं की और अक्सर अपने इंस्टाग्राम फीड पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं। वर्कफ्रंट की अगर हम बात करें तो अरमान मलिक एक बेहद पॉपुलर सिंगर हैं, जिन्होंने ‘बोल दो ना जरा’, ‘वजह तुम हो’, ‘कौन तुझे’, ‘जय हो’ और ‘नैना’ जैसे कई गाने गाए हैं। इस बीच, आशना श्रॉफ एक लोकप्रिय फैशन, ट्रैवल ब्लॉगर हैं.