Haryana, हरियाणा में लिपिक कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. बेसिक पे बढ़ाने की मांग को लेकर हरियाणा के विभिन्न विभागों के लिपिक वर्गीय कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
अभी तक उनकी सरकार के साथ कोई सहमति नहीं बनी है. आमजन से लेकर सभी सरकारी कामकाज इनकी हड़ताल की वजह से प्रभावित हो रहे हैं.
लिपिकों का कहना है कि उनकी एक ही मांग है कि उनका ग्रेड पे 35400 रुपये किया जाए. यमुनानगर लघु सचिवालय के बाहर लिपिक वाटर प्रूफ टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
कर्मचारी लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और ₹35400 ग्रेड पे की डिमांड कर रहे हैं. सरकार के साथ इनकी कोई सहमति नहीं बनी है.
Train Cancelled, बाढ़ के मद्देनजर उत्तर भारत में कई ट्रेनें की गईं रद्द
क्लर्क एसोसिएशन के जिला प्रधान ने बताया कि उन्हें फिलहाल ₹19900 ग्रेड पे मिलता है. जिसमें 8358 रुपये महंगाई भत्ता, 1800 रुपये हाउस रेंट और ₹1000 मेडिकल अलाउंस दिया जाता है. जिसके चलते इनका वेतन लगभग 31058 रुपये बनता है. जिसमें से 2825 रुपये एनपीएस स्कीम के तहत कट जाते हैं.