जालंधर: पंजाब के जालंधर में आज सुबह पुलिस और हरियाणा के कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान बदमाश को गोली लगी। यह वही अपराधी था जिसने यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रोजर संधू के घर ग्रेनेड हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने उसे यमुनानगर से गिरफ्तार किया था और हथियार बरामद करने के लिए लेकर जा रही थी, तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया।
लॉरेंस गैंग से जुड़ा था बदमाश हार्दिक
पकड़ा गया बदमाश हार्दिक (21), हरियाणा के यमुनानगर जिले के शादीपुर गांव का रहने वाला था और लॉरेंस गैंग का सदस्य था। उसे जालंधर पुलिस ने यमुनानगर से गिरफ्तार किया था।
क्राइम सीन पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
एनकाउंटर राजयपुर बल्लां के पास हुआ, जो यूट्यूबर के घर के नजदीक है। इस इलाके में ही वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस हथियार और ग्रेनेड बरामद करने के लिए जांच में जुटी हुई है।
एनकाउंटर की पूरी कहानी
एसएसपी गुरमीत सिंह के अनुसार, आरोपी को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि 16 मार्च को उसने यूट्यूबर के घर ग्रेनेड फेंका था।
आज सुबह जब उसे हथियारों की रिकवरी के लिए लाया गया, तो उसने मौका पाकर पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसकी दाईं टांग में गोली लगी।
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के इशारे पर हुआ हमला
एसएसपी ने बताया कि इस हमले के पीछे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का हाथ था। यह डॉन आतंकी संगठनों के साथ मिलकर पंजाब में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिलवा रहा है। इस वारदात में दो लोग शामिल थे।
हमले के लिए मिले थे 25 हजार रुपये
पुलिस जांच में सामने आया कि मुंबई में NCP (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल जीशान अख्तर से भी हार्दिक के संबंध थे। इस हमले के लिए उसे 25,000 रुपये दिए गए थे।
16 मार्च को यूट्यूबर के घर हुआ था हमला
16 मार्च की सुबह करीब 4 बजे जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके में रहने वाले यूट्यूबर रॉजर संधू के घर ग्रेनेड अटैक किया गया था। सौभाग्य से, ग्रेनेड फटा नहीं, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी डॉन ने ली
हमले के बाद पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली। उसने कहा कि यूट्यूबर ने इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ टिप्पणी की थी, इसलिए उस पर हमला किया गया। उसने यह भी धमकी दी कि “अगली बार बच नहीं पाएगा।”
इसके अलावा, होशियारपुर के मॉडल टाउन में रहने वाले सैम नामक व्यक्ति को भी ग्रेनेड हमले की धमकी दी गई है।
यूट्यूबर रॉजर संधू की प्रतिक्रिया
यूट्यूबर रॉजर संधू ने हमले के बारे में कहा, “मैं घर पर सो रहा था, मुझे कुछ भी पता नहीं था। सुबह 10 बजे घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।”
#HaryanaNews #PunjabCrime #Encounter #LawrenceGang #YouTuberAttack #PakistanDon
🔴 ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें: www.alakhharyana.com