हत्या को मिला राजनीतिक रंग, मां ने कहा – चुनाव और पार्टी ने ले ली बेटी की जान
हरियाणा में कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता और एलएलबी छात्रा हिमानी नरवाल की हत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इस हत्याकांड पर राजनीति भी गर्मा गई है, क्योंकि खुद हिमानी की मां ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की जान चुनाव और पार्टी ने ले ली है। परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है और न्याय की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
मां ने कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना
मृतका की मां सविता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी पार्टी में काफी ऊंचे पद तक पहुंच रही थी, और यह भी हत्या का एक कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे शव नहीं लेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले 2011 में उनके 14 वर्षीय बेटे की भी हत्या कर दी गई थी, लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला।
सूटकेस में मिला शव, गला घोंटकर हत्या की आशंका
गौरतलब है कि हिमानी नरवाल का शव कल रोहतक-सांपला फ्लाईओवर के पास एक बंद सूटकेस में मिला था। पुलिस को आशंका है कि उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या की गई। शव की पहचान देर शाम की गई थी। पुलिस के अनुसार, हिमानी ने एक दिन पहले ही अपनी दोस्त की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, और उसके हाथों में अभी भी मेहंदी लगी हुई थी।
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी – पुलिस
पुलिस अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका की शिनाख्त कर ली गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, और अब इसे राजनीतिक रंग भी मिलने लगा है।