हरियाणा।एचएसएससी ने CET परीक्षा में नकल करते पकड़े गए अभ्यर्थियों पर आयोग ने सख्त फैसला लेने का ऐलान किया है। दरअसल हरियाणा ग्रुप डी सीईटी के लिए राज्य में 21 और 22 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा हेतु हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पूरे प्रबंध किए थे लेकिन फिर भी कुछ जगह पर सीटर पकड़े गए हैं। अब इन पकड़े गए सीटर पर कठोर कार्यवाही होने जा रही है।
आपको बता दें कि हरियाणा में ग्रुप डी के 13536 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी ।परीक्षा दो दिन की चार शिफ्टों में आयोजित की गई जिसमे 8 लाख 54 हजार 561 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान 34 सीटर पकड़े गए जो किसी और की जगह पर परीक्षा दे रहे थे।
उठाये सख्त कदम
बता दें कि ग्रुप-डी के लिए हुए सीईटी में जिन परीक्षार्थियों पर FIR दर्ज हुई है, उन 34 परीक्षार्थियों पर हुई FIR की कॉपी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस से मांगी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अब इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि FIR की कॉपी में सभी दोषी आरोपियों के पते और नाम है। अब ये अगले 3 साल तक आयोग की परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
अध्यक्ष ने कहा कि ग्रुप-डी के लिए हुए सीईटी की आंसर की जारी होने में दो से तीन दिन का समय लगेगा। जानकारी के अनुसार, अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के एक्सपर्टस द्वारा सवालों की जांच की जाँच की जा रही हैं, ताकि पता चल सके कि कोई सवाल गलत तो नहीं था। इसके बाद ही एनटीए आंसर की जारी करेगी। आयोग की तरफ से यह भी कहा जा चुका है कि एक महीने के अंदर अंदर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।