हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को लेटर लिखा है। जानकारी के अनुसार ये लेटर हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने लिखा है । जिसमें उन्होंने मतदान तिथि बढ़ाने की मांग उठाई है।
दरअसल मोहनलाल बड़ौली ने निर्वाचन आयोग को लेटर लिखकर चुनाव की तारीख आगे करने का आग्रह किया है।उन्होंने कहा कि 28 व 29 सितंबर को शनिवार व रविवार है। एक अक्तूबर को मतदान होने की वजह से छुट्टी है। दो अक्तूबर को गांधी जयंती और तीन को अग्रसेन जयंती है। 30 की छुट्टी लेकर छह दिन का लंबा वीकेंड पड़ रहा है। ऐसे में लोग छुटि्टयां मनाने प्रदेश के बाहर जा सकते हैं जिससे मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है।
देखिये लेटर