कैथल जिले के गांव कसौर में पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों को नोटिस देने पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार के साथ गाली-गलौज, थप्पड़बाजी और वर्दी फाड़ने की घटना हुई। आरोपियों में पिंटू, जितेंद्र, सुमन, सीनू और अजय सहित अन्य लोग शामिल हैं, जिन पर FIR दर्ज की गई है। सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस टीम पर हमला, वर्दी फाड़ी
हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार ने बताया कि वह 22 मार्च को पुलिस टीम के साथ मारपीट के एक मामले में आरोपी पिंटू को जांच में शामिल करने के लिए नोटिस तामील कराने गए थे। जब पुलिस टीम वहां पहुंची, तो घर में मौजूद पुरुषों और महिलाओं ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
आरोपियों ने पुलिसकर्मी को पीटा
विजेंद्र के विरोध करने पर पिंटू और उसके साथियों ने थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। अन्य लोगों ने भी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और धमकियां दीं। आरोपियों ने अंदर से कुल्हाड़ी लाने की बात कही, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
FIR दर्ज, आरोपी फरार
पुलिस चौकी रामथली में तैनात पुलिसकर्मियों के आने की सूचना मिलते ही आरोपी भाग निकले। पुलिस ने पिंटू, जितेंद्र, सुमन, सीनू और अजय के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, मारपीट और पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
रामथली चौकी के जांच अधिकारी रामपाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
अलख हरियाणा से जुड़ें, हरियाणा की ताज़ा ख़बरों के लिए!