हरियाणा के रोहतक जिले में अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान व भाजपा नेता दीपक हुड्डा के बीच विवाद अब कानूनी लड़ाई में बदल गया है। दीपक हुड्डा ने पत्नी स्वीटी बूरा और उनके परिजनों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। इस मामले की जांच पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस कर रही है।
Table of Contents
Toggleदीपक हुड्डा का आरोप – प्लॉट और नकदी हड़पने का दबाव
दीपक हुड्डा ने रोहतक एसपी को शिकायत दी है कि उनकी पत्नी स्वीटी बूरा और उनके परिजन मिलकर उनसे प्लॉट और नकद राशि हड़पना चाहते हैं। इसके लिए काफी समय से दबाव बनाया जा रहा था। पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
स्वीटी बूरा ने भी दीपक हुड्डा पर लगाया गंभीर आरोप
इस विवाद में स्वीटी बूरा ने भी अपने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ हिसार में केस दर्ज कराया हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि दीपक हुड्डा ने उनसे 1 करोड़ रुपये और एक लग्जरी गाड़ी की मांग की। जब उन्होंने रुपये देने से मना किया, तो दीपक हुड्डा ने उनके साथ मारपीट की। स्वीटी बूरा की शिकायत पर हिसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस रख रही है दूरी, जानकारी देने से कर रही परहेज
इस आपसी विवाद को लेकर पुलिस किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी देने से बच रही है। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी ने भी मामले में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। दोनों ही भारत के नामी खिलाड़ी हैं, इसलिए पुलिस सतर्कता से जांच कर रही है।