उदयपुर, झाड़ोल: फलासिया थाना पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला शादी कर लाखों रुपए और जेवरात लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Table of Contents
Toggleक्या है मामला?
थानाधिकारी सीताराम मीणा ने बताया कि 1 जनवरी को परमानंद (45) पुत्र राणाराम भील, निवासी भुनरिया वार्ड नं. 65, सूरसागर, जोधपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पीड़ित ने बताया कि घर की देखरेख के लिए विवाह की इच्छा जताई, जिसके बाद एक परिचित ने सुमित्रा नामक महिला का रिश्ता सुझाया और उसकी फोटो भेजी। रिश्ता तय होने के बाद दीपक नामक व्यक्ति ने शादी के खर्चे और आभूषणों के लिए 2.21 लाख रुपये की मांग रखी।
पीड़ित ने पहले 5100 रुपये और एक अंगूठी देकर सगाई की रस्म पूरी की, फिर 15 दिन बाद बाकी रकम और जेवर लेकर लड़की के घर सोम घाटा पहुंचा। वहां उसने 2 लाख रुपये दीपक को सौंपे और सुमित्रा को सोने का मंगलसूत्र, झूमके व चांदी की पायजेब पहनाई।
कैसे हुई ठगी?
शादी की रस्म पूरी होने के बाद परमानंद सुमित्रा को लेकर जोधपुर रवाना हुआ, लेकिन रास्ते में सुमित्रा ने अंबाजी मंदिर जाने की इच्छा जताई।
शाम 7 बजे दोनों मंदिर पहुंचे और दर्शन के लिए लाइन में लगे। जब परमानंद दर्शन के बाद बाहर आया तो सुमित्रा गायब हो चुकी थी। उसने मंदिर के लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट भी कराया, लेकिन सुमित्रा का कोई पता नहीं चला।
पुलिस की कार्रवाई
शिकायत के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर सुमित्रा को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से जेवरात बरामद किए। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
📢 हरियाणा और देशभर की बड़ी खबरें पढ़ें – AlakhHaryana.com