# उदयपुर मर्डर केस: पति के रहते प्रेमी संग लिव-इन में रह रही थी युवती, हत्या कर भागे पति-पत्नी, VIDEO वायरल
Table of Contents
ToggleUdaipur Murder Case | Rajasthan Crime News | Udaipur Crime
उदयपुर, 10 मार्च 2025: राजस्थान के उदयपुर में पानेरियों की मादड़ी होली चौक के पास दिनदहाड़े हुई हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। महज तीन मिनट में हुए इस अपराध के बाद आरोपी पति-पत्नी मौके से फरार हो गए। इस वारदात का CCTV फुटेज वायरल हो चुका है।
हत्या की पूरी घटना
जानकारी के अनुसार, जितेंद्र और डिंपल लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, जबकि डिंपल पहले से शादीशुदा थी। उसका पति नरसी मीणा इस रिश्ते से नाराज था। शनिवार सुबह 11:37 बजे नरसी मीणा जितेंद्र के कमरे पर पहुंचा। वहां झगड़े की आवाजें आईं और तीन मिनट के अंदर ही जितेंद्र की हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद भागते दिखे आरोपी
हत्या के तुरंत बाद CCTV फुटेज में नरसी मीणा को भागते हुए देखा गया। डिंपल भी उसके पीछे दौड़ती नजर आई। इलाके के लोगों ने आरोपी के खून से सने हाथ और डिंपल के कपड़ों पर लगे खून के निशान देखकर पुलिस को सूचना दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
पोस्टमार्टम के अनुसार, जितेंद्र पर चाकू से 12 वार किए गए। हमले में गर्दन, सीने, पेट और पीठ पर गहरे घाव मिले। वारदात के समय उसके शरीर पर कपड़े भी कम थे, जिससे संघर्ष की आशंका जताई जा रही है।
हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग?
पुलिस जांच में सामने आया कि डिंपल और जितेंद्र के बीच पहले भी कई बार झगड़े हुए थे। पुलिस को शक है कि डिंपल भी हत्या में शामिल हो सकती है।
फरार पति-पत्नी की तलाश जारी
हत्या के बाद नरसी मीणा और डिंपल फरार हो गए। पुलिस CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रही है। पुलिस टीमों को संभावित ठिकानों पर रवाना कर दिया गया है।
📌 ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें – AlakhHaryana.com