Alakh Haryana लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार (31 दिसंबर) की रात चारबाग स्थित शरनजीत होटल में एक व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर पत्नी और चार बेटियों की हत्या कर दी। हत्या के बाद पिता बदरूद्दीन फरार हो गया, जबकि बेटा अरशद होटल में ही रुका रहा। बुधवार (1 जनवरी) की सुबह अरशद ने होटल स्टाफ को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अरशद को गिरफ्तार कर लिया।
पारिवारिक विवाद बना हत्याकांड की वजह
पुलिस पूछताछ में अरशद ने कबूल किया कि उसने अपने पिता बदरूद्दीन के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह वारदात पारिवारिक कलह के चलते हुई। बदरूद्दीन ने 31 दिसंबर की रात अपनी पत्नी आसमां (40) और चार बेटियों आलिया (9), अक्सा (16), अल्शिया (19), और रहमीन (18) की हत्या की।
घटना का पूरा विवरण
आगरा के इस्लाम नगर निवासी बदरूद्दीन अपने परिवार के सात सदस्यों के साथ 30 दिसंबर को लखनऊ आया था। उन्होंने चारबाग के पास नाका इलाके में स्थित शरनजीत होटल में कमरा लिया। 31 दिसंबर की रात पारिवारिक विवाद के बाद पिता-पुत्र ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया। हत्या के बाद बदरूद्दीन होटल से फरार हो गया, जबकि अरशद होटल के कमरे में ही रुका रहा।
होटल स्टाफ ने दी पुलिस को जानकारी
अरशद ने सुबह होटल स्टाफ को मां और बहनों की हत्या की जानकारी दी। होटल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अरशद को शवों के पास बैठा हुआ पाया। मृतकों के गले और कलाई पर चोट के निशान मिले हैं।
पुलिस ने कमरा किया सील, जांच जारी
फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और कमरे को सील कर दिया है। प्रारंभिक जांच में गला दबाने और कलाई काटने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। हत्या की सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी।
CCTV फुटेज की जांच
पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और अन्य मेहमानों से भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी बदरूद्दीन की तलाश जारी है।
बेटे का बयान
अरशद ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बदरूद्दीन आत्महत्या करने के इरादे से होटल से निकले हैं। पुलिस इस दावे की भी जांच कर रही है।
नोट: यह घटना पारिवारिक कलह के कारणों और सामाजिक ताने-बाने पर कई सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।