पानीपत : आमतौर पर दहेज की मांग को लेकर बारात लौटने की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन पानीपत में एक अनोखा मामला देखने को मिला, जहां मनपसंद लहंगा और गहने न मिलने पर दुल्हन पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया और बारात बैरंग लौटा दी।
Table of Contents
Toggleलहंगा और आर्टिफिशियल गहनों को लेकर हुआ विवाद
यह घटना रविवार रात मॉडल टाउन की भाटिया कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल में हुई, जहां अमृतसर से बारात आई थी। बताया जा रहा है कि दुल्हन के परिवार को दूल्हे के पक्ष द्वारा लाया गया लहंगा पसंद नहीं आया, साथ ही जब उन्हें पता चला कि गहने भी आर्टिफिशियल हैं, तो उन्होंने शादी करने से मना कर दिया। इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई और मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
दूल्हे के भाई ने लगाए गंभीर आरोप
दूल्हे के भाई के अनुसार, लड़की वालों ने बार-बार शादी के लिए दबाव बनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि दुल्हन के परिवार ने अलग-अलग बहाने बनाकर हमसे बार-बार पैसे लिए। पहले हॉल बुकिंग के नाम पर 10 हजार, फिर लहंगे के लिए 20 से 30 हजार रुपए मांगे गए। उन्होंने बताया कि हमने नया घर बनाया था और ब्याज पर पैसे लेकर शादी की तैयारियां कीं, लेकिन जब लहंगा पसंद नहीं आया तो शादी से इनकार कर दिया गया।
दुल्हन की मां का पक्ष
दुल्हन की मां ने बताया कि उनकी छोटी बेटी की शादी भी बड़ी बेटी के साथ तय की गई थी। लड़के वालों ने शुरुआत में दो साल बाद शादी करने की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही जल्दी शादी का दबाव बनाया। शादी तय होने के बाद लड़के वालों ने दिल्ली के चांदनी चौक से लहंगा मंगवाने के लिए 13 हजार एडवांस लिए, लेकिन बाद में मना कर दिया। इसके अलावा, होटल में कमरे बुक कराने से भी इनकार किया।
हाथापाई और तलवार निकालने तक की नौबत
मामला इतना बढ़ गया कि जयमाला की रस्म से पहले ही लड़के पक्ष और लड़की पक्ष के बीच झगड़ा हो गया। दुल्हन की मां के अनुसार, लड़के वालों ने झगड़े के दौरान तलवार तक निकाल ली और मारपीट पर उतारू हो गए। दुल्हन पक्ष का कहना है कि अगर शादी से पहले ही यह हाल है, तो शादी के बाद हमारी बेटी को कैसे सम्मान मिलेगा?
पुलिस ने कराया मामला शांत
विवाद बढ़ने के बाद डायल-112 पर सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।