रेवाड़ी ज़िले के बावल कस्बे से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने बीच बाजार में एक पुलिसकर्मी की जमकर धुनाई कर दी। घटना बावल के गर्ल्स कॉलेज के सामने की बताई जा रही है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
गाड़ी में छिपा SPO, महिला ने खींच कर निकाला बाहर
पिटाई करने वाली महिला एक सिक्योरिटी गार्ड के ड्रेस में नज़र आ रही है और बताया जा रहा है कि वह किसी निजी कंपनी में तैनात है। वहीं, पीड़ित पुलिसकर्मी बावल थाने में SPO (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) के पद पर कार्यरत है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिसकर्मी और महिला के बीच पहले फोन पर किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी। जब महिला की बाजार में पुलिसकर्मी से आमने-सामने मुलाकात हुई, तो उसने सरेआम गालियों के साथ उसकी पिटाई शुरू कर दी।
बाज़ार में दौड़ता रहा पुलिसकर्मी, वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में SPO खुद को बचाने के लिए एक गाड़ी में छिपता दिख रहा है, लेकिन महिला उसे खींच कर बाहर निकालती है और पीछा कर बाज़ार तक दौड़ा ले जाती है। दिलचस्प बात यह है कि अभी तक दोनों पक्षों की ओर से किसी प्रकार की औपचारिक शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है।
SHO का बयान: “फोन पर कहासुनी के चलते हुआ विवाद”
बावल थाने के SHO संजय कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि—”फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिससे मामला बढ़ गया। फिलहाल जांच की जा रही है।”
रेवाड़ी न्यूज़, बावल थाना, महिला ने पीटा पुलिसकर्मी, हरियाणा वायरल वीडियो, SPO पिटाई केस, Alakh Haryana News#RewariNews #BawalThana #PoliceBeatingCase #ViralVideo #HaryanaUpdates #AlakhHaryana #MahilaNePitaPoliceman #RewariLive #BreakingHaryana