सोनीपत के खरखौदा के कुंडल गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर हुए दंगल के दौरान अखाड़ा संचालक राकेश राणा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी गांव सोहटी निवासी मनोज और झज्जर के महराणा गांव के साहिल हैं।
जमीनी विवाद में दी गई थी हत्या को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया कि राकेश राणा अपने चाचा चांद द्वारा दायर किए गए मुकदमे की पैरवी कर रहे थे। इसी बात से खफा होकर मनोज और उसके भांजे साहिल ने साजिश रचकर राकेश राणा की हत्या कर दी।
कैसे दिया हत्या को अंजाम?
- 26 फरवरी को गांव कुंडल में आयोजित कुश्ती दंगल के दौरान राकेश राणा पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं।
- गोली लगने से राकेश की मौके पर ही मौत हो गई।
- हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने बवाना रोड से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
7 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 7 दिन की रिमांड पर लिया है।
- पुलिस अब हत्या में इस्तेमाल हथियार और अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है।
- आरोपियों से पूछताछ जारी है, जल्द और खुलासे हो सकते हैं।