बाढ़ड़ा उपमंडल के गांव मांढी के समीप यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व पिचौपा खुर्द निवासी सोमबीर सांगवान पर अज्ञात लोगों द्वारा चाकूओं से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। घायल सोमीर सांगवान ने जमीनी विवाद को लेकर भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह सहित दूसरे लोगों पर जानलेवा हमला करवाने के आरोप लगाए हैं। साथ ही परिवार को जान से मारने की धमकी देने की बात भी कही। उधर सांसद धर्मबीर सिंह ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि पुलिस जांच में स्पष्ट हो जाएगा।घायल को दादरी के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहंा उसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनसार सोमबीर मंगलवार दोपहर बाइक से बाढ़ड़ा से अपने गांव पिचौपा खुर्द लौट रहे थे उसी दौरान क्त गांव मांढी के समीप अज्ञात लोग उन पर हमला कर फरार हो गए। हमले में बुरी तरह से घायल सोमबीर ने विडियो जारी कर सांसद धर्मबीर सिंह पर जानलेवा हमले के आरोप लगाए हैं। हमले का कारण गुरुग्राम में एक निजी कॉलेज को लेकर विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
डीएसपी देशराज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना किया है। जिस रास्ते पर वारदात हुई है, वह सुनसान एरिया है। मौके से जमीन पर पड़े घायल के खून के सैंपल लिए हैं। घायल के वायरल वीडियो पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। साथ ही सांसद धर्मबीर सिंह के नाम को लेकर कहा कि जांच का विषय है, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करेगी।