इन सर्दियों में पुरानी स्वेटर फेकने की बजाए दोबारा इस्तेमाल करना सीखे। दरअसल क्या आपको पता है की आप पुराणी स्वेटर को फैकने की बजाए उसका डोरमैट से लेकर कवर बनाने तक का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम गर्मियों की शुरुआत के साथ ही सर्दियों के कपड़े पैक करने लग जाते हैं। अब सर्दियों की शुरुआत हो गई है। ऐसे में आप सर्दियों के कपड़े निकालेंगे, जिनमें से कुछ बेकार होंगे। खासतौर पर हमारे पास ढेर सारी बेकार स्वेटर मौजूद होती है, जिसे अन्य कामों के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। आइए जानते हैं खराब स्वेटर से क्या-क्या किया जा सकता है।
खराब स्वेटर का क्या करें?
खराब स्वेटर को दोबारा इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका है कि आप इससे फ्रिज के हैंडल के लिए कवर बना लें। फ्रिज के हैंडल पर कवर चढ़ा देने से आपका फ्रिज गंदा भी नहीं होगा और स्वेटर भी काम आ जाएगी। आपको बस स्वेटर को फ्रिज के हैंडल का आकार जितना काटना है और उसे कवर की तरह इस्तेमाल करना है।
पुरानी स्वेटर से सॉक्स
सर्दियों के मौसम में जुराब जितनी ज्यादा हो, उतनी ही कम होती है। ऐसे में आप पुरानी स्वेटर से सॉक्स बना सकते हैं। आपको बस स्वेटर को बराबर रखकर चौकोर काटना है और फिर जुराब की शेप देनी है। इसके बाद आप सॉक्स को बड़ी सुई की मदद से सिल दें। ऐसा करके आपकी सॉक्स तैयार हो जाएगी।
घर पर डोर मेट
डोर मैट की मदद से हम सभी घर को मिट्टी से बचाते हैं। आप स्वेटर को फेंकने की बजाए भी डोर मैट की तरह यूज कर लें। इसके लिए आपको मोटी स्वेटर लेनी है और उसे डोर मैट की तरह गोल या चौकोर शेप देकर सिलाई करनी है।इससे आपको डोर मैट आसानी से तैयार हो जाएगा।
पुराने कपड़ों से बनाएं कुशन कवर
इन सभी टिप्स के साथ-साथ आप पुराने स्वेटर से कुशन का कवर भी बना सकते हैं। स्वेटर जितनी बड़ी होगी, कुशन कवर उतना ही अच्छा बनेगा।