Alakh Haryana News रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में एक महिला ने बेटे को जन्म दिया। उदयपुर से दिल्ली जा रही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद सहयात्रियों की मदद से उसने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया।
महिला और नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ
महिला के पति ने रेलवे मदद ऐप का इस्तेमाल करते हुए सहायता मांगी। रेल प्रशासन ने तुरंत सजगता दिखाते हुए रेवाड़ी स्टेशन पर एंबुलेंस का इंतजाम किया। जच्चा-बच्चा को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को पूरी तरह स्वस्थ बताया।
सहयात्रियों ने मनाई खुशी
बच्चे के जन्म के बाद ट्रेन में किलकारियां गूंजी और सहयात्रियों ने इस अनोखे पल को खुशी के साथ मनाया।
रेलवे पर उठे सवाल
जहां एक तरफ रेलवे ने समय पर मदद मुहैया कराई, वहीं महिला के पति ने रेलवे की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि स्लीपर कोच में सामान्य टिकट वाले यात्रियों की भारी भीड़ थी, जिससे उनकी पत्नी को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।
पति का बयान
दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी महिला के पति ने कहा, “स्लीपर कोच पूरी तरह खचाखच भरा हुआ था। भीड़ के कारण मेरी पत्नी को बहुत परेशानी हुई। रेलवे को इस प्रकार की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।”
इस घटना ने रेलवे की तत्परता और यात्रियों की सहनशीलता दोनों को उजागर किया है। हालांकि, रेलवे को स्लीपर कोच में भीड़ प्रबंधन और टिकटिंग व्यवस्था में सुधार पर ध्यान देना होगा, ताकि इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके। Tags: Train Birth, Rewari News, Woman Gives Birth in Train, Railway Services, Udaipur to Delhi Train, Childbirth in Train