नई दिल्ली | 14 अप्रैल 2025: हर साल लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर की ऊंची पहाड़ियों में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में हिम से बनने वाले प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन के लिए इस वर्ष यात्रा 29 जून से 19 अगस्त 2025 (श्रावण पूर्णिमा) तक चलेगी।
श्रद्धालु www.jksasb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यात्रा में भाग लेने के लिए 13 से 70 वर्ष की आयु के बीच के श्रद्धालुओं को ही अनुमति दी जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
-
SASB की आधिकारिक वेबसाइट www.jksasb.nic.in पर जाएं
-
“Yatra 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें
-
मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
ज़रूरी दस्तावेज़:
-
हालिया पासपोर्ट साइज फोटो
-
Compulsory Health Certificate (CHC) – 15 अप्रैल 2025 के बाद का
-
वैध पहचान पत्र (ID Proof)
-
रजिस्ट्रेशन शुल्क की रसीद
यात्रा के लिए मेडिकल फिटनेस अनिवार्य
अमरनाथ यात्रा के लिए शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है। CHC केवल अधिकृत डॉक्टरों/अस्पतालों से 15 अप्रैल 2025 के बाद ही जारी होना चाहिए। हेलिकॉप्टर सेवा भी उपलब्ध है, जिसे SASB वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।
यात्रा से पहले जान लें ये DOs और DON’Ts
✅ क्या करें:
-
यात्रा से पहले 1 महीना फिटनेस ट्रेनिंग करें
-
ऊनी कपड़े, वाटरप्रूफ जूते, रेनकोट, टॉर्च साथ रखें
-
सुरक्षा निर्देशों का पालन करें
❌ क्या न करें:
-
प्लास्टिक बैग न ले जाएं – इलाका इको-सेंसिटिव है
-
शराब और धूम्रपान से बचें
-
खराब मौसम में यात्रा न करें
-
Amarnath Yatra 2025
-
Amarnath Yatra registration 2025
-
www.jksasb.nic.in registration
-
Amarnath cave temple
-
Amarnath yatra health certificate
-
How to register for Amarnath Yatra
-
Amarnath Yatra start date 2025
-
Amarnath Yatra documents required
-
Amarnath helicopter booking 2025
-
Amarnath Yatra online apply