जींद: जींद जिले में पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सदर थाना जींद में तैनात एएसआई महेंद्र सिंह को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ACB ने एएसआई महेंद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पर खेत में हुआ था हमला, फिर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
गांव मनोहरपुर निवासी पवन ने करनाल विजिलेंस को शिकायत देकर बताया कि 2 मार्च की रात वह अपने भाई सागर और मजदूर प्रिंस के साथ खेत में सो रहा था। इसी दौरान 8-9 युवक बाइक पर आए और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में पवन और उसका भाई सागर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमलावरों ने मौके से 12,600 रुपये नकद भी लूट लिए। पवन ने बताया कि हमलावरों में से एक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई, जिसके साथ बरसाना गांव का एक युवक छोटा भी शामिल था। इस मामले में पुलिस ने प्रदीप समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज किया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
रिश्वत के बिना कार्रवाई से कर रहा था इनकार
शिकायतकर्ता पवन का आरोप है कि मामले में उचित कार्रवाई के लिए एएसआई महेंद्र सिंह 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। जब तक उसे रिश्वत नहीं दी जाती, वह आरोपियों की गिरफ्तारी से इनकार कर रहा था।
ACB ने रिश्वत लेते ही किया गिरफ्तार
करनाल विजिलेंस की टीम ने शिकायत की जांच के बाद जाल बिछाया और एएसआई महेंद्र सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
#JindPolice #Corruption #AntiCorruptionBureau #BribeCase #HaryanaNews