झज्जर,10 अप्रैल। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ अपने 100वें संस्करण में प्रवेश करने जा रहा है। जिलावासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए अपने सुझाव भेज सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कहा है कि ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को कैसे खास बनाया जा सकता है, इसके लिए उन्हें सुझाव भेजेंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।
डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर देशवासियों के समक्ष ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक सरोकारों से जुड़े अपने विचार साझा करते हैं। समाज व राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रेरित करते हैं। उन्होंने बताया कि आमजन प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए सुझाव 27 अप्रैल 2023 तक अपने सुझाव pmindia.gov.in/en/interact-
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में आगे बढ़ रही सरकार : डीसी शक्ति सिंह
किसान रासायनिक खादों का फसलों में कम से कम करें उपयोग
झज्जर, 10 अप्रैल। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सरकार द्वारा खेती में जोखिमों को कम करने व खेती को बेहतर बनाने के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की अनुदान योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने योजनाओं का विस्तार करते हुए अब स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले ऐसे किसान, जिसके पास 2 से 5 एकड़ भूमि है, को देसी गाय की खरीद पर अधिकतम 25 हजार रुपए का अनुदान देने की योजना की शुरुआत की है।
डीसी ने बताया कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने वाले किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए चार बड़े ड्रम नि: शुल्क दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में 50 हजार एकड़ में प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए कृषि विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर किसानों का प्राकृतिक खेती करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बाजार में बढ़ रही मांग के मद्देनजर किसानों द्वारा अधिक उपज प्राप्त करने के लिए रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग में जबरदस्त वृद्धि हुई है, जिसके परिणाम स्वरूप कार्बनिक कार्बन में जबरदस्त कमी आई है। मिट्टी तथा फसल उपज में हानिकारक रसायनों में वृद्धि हुई है। इन हानिकारक रसायनों के प्रभाव को कम करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे कि किसानों की आमदनी को दोगुना तथा खेती को जहर मुक्त बनाया जा सके।
कैप्टन शक्ति सिंह ने जिले के किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए स्वेच्छा से प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसान इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को खेती के लिए एक स्वच्छ व स्वस्थ उपजाऊ भूमि दे सकें।
यह खबर यहाँ पढ़े –Purnima, क्या पूर्णिमा वाले दिन सच में होती है ज्यादा आत्महत्या
खेल नर्सरियों के लिए आवेदन कल तक- जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने दी जानकारी
झज्जर, 10 अप्रैल। खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियां सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थाओं तथा निजी खेल संस्थाओं (निजि खेल अकादमियों, निजि खेल प्रशिक्षण केन्द्र आदि ) को अलॉट की जानी है। इच्छुक सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थाएं, निजी खेल संस्थाओं तथा राजीव गांधी खेल परिसरों में खेल नर्सरी चलाने के इच्छुक अभ्यार्थी अपना आवेदन पत्र 12 अप्रैल तक जिला खेल अधिकारी झज्जर के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। यह जानकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि उपरान्त किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। खेल नर्सरी के लिए आवेदन जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय झज्जर से प्राप्त किए जा सकते हैं।
झज्जर और बहादुरगढ़ कोर्ट में 13 मई को लगेंगी राष्ट्रीय लोक अदालत
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने दी जानकारी
झज्जर, 10 अप्रैल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार झज्जर व उपमंडल बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार 13 मई को किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए और इसमें अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाने के लिए सभी को बढ़ चढक़र हिस्सा लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों इत्यादि के उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया जाता है, जिसमें आम जनता को अधिकतम छूट एवं वाहन बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व पंचायती राज, जिससे आम जनता को लोन रिकवरी केस में अधिकतम छूट, वाहन दुर्घटना मुआवजा में अधिकतम मुआवजा आपसी सहमति के आधार पर दिया जा सके। छोटे अपराधों में ट्रैफिक चालान व फैक्ट्री इत्यादि मामलों के निपटारे में रियायत एवं नरमी बरती जाएगी। डालसा सचिव अरविंद कुमार बंसल ने नागरिकों से लोक अदालत का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
झज्जर में उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक 12 अप्रैल को
झज्जर,10 अप्रैल। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल झज्जर द्वारा बुधवार 12 अप्रैल को उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। अधीक्षक अभियंता जीआर तंवर ने बताया कि बुधवार 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम झज्जर के कार्यालय में क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली एवं बिजली के बिल संबंधी समस्याएं (बिजली चोरी को छोडकऱ) सुनी जाएंगी, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन अधीक्षक अभियंता ऑपरेशन सर्कल झज्जर करेंगे। उन्होंने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता को कार्यकारी अभियंता/उपमंडल अभियंता के फैसले से संतुष्टि न होने पर अपनी शिकायत को चेयरमैन अधीक्षक अभियंता के समक्ष रख सकते हैं, जिससे अदालत के चक्करों से बचा जा सकेगा।