Mobile Hack, कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मोबाइल हैक करकांग्रेस विधायक समेत चार लोगों से लाखों रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है।
हैकर ने देवास के कांग्रेस जिला अध्यक्ष से भी 10 लाख रुपयों की डिमांड की। इस घटना के सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
इस घटना पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक्शन लिया है। दो आरोपी पकड़े गए हैं। दोनों से पूछताछ हो रही है। देवास कांग्रेस अध्यक्ष ने भी देवास पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर शिकायत की है।
घटना से अवगत सूत्रों की मानें तो कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के पास बुधवार को दोपहर करीब 1:15 बजे मोबाइल पर एक कॉल आई। गोयल का कहना है कि कॉल पीसीसी चीफ कमलनाथ के नंबर से आई थी। इसलिए उन्होंने तुरंत पिक किया।
Chandigarh, स्वास्थ विभाग की छुट्टी रद्द, 13 जुलाई तक शैक्षिक संस्थान बंद
दूसरी तरफ से आरोपियों ने खुद को कमलनाथ का पीएसओ बताते कहा कि कमलनाथ जी कुछ व्यस्त हैं। उनको पांच लाख रुपयों की तुरंत जरूरत है। इसके बाद गोविंद गोयल को थोड़ा डाउट हुआ तो उन्होंने थोड़ी देर बात फोन करने की बात कह कर कॉल कट कर दी।