Vande Bharat ट्रेन के यात्रियों के लिए रेलवे ने जरूरी सूचना जारी की है। वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक लीटर वाली पानी की बोतल मिलती है। रेलवे ने इसमें अब बदलाव करने का निर्णय लिया है।
बोतल में बचा हुआ पानी किसी और के उपयोग लायक नहीं रह जाता है।इसलिए यात्रियों को एक लीटर की जगह 500 मिलीलीटर की एक रेल नीर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर (पीडीडब्ल्यू) बोतल देने का निर्णय लिया है।। अधिकारियों का कहना है कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
500 मिलीलीटर की एक और रेल नीर पीडीडब्ल्यू बोतल यात्रियों की मांग पर बिना कोई अतिरिक्त शुल्क लिए दी जाएगी। इस तरह से यात्री अपनी जरूरत के अनुसार पानी ले सकेंगे। एक लीटर तक पानी लेने के लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।